दोस्ती...
आकाश में लहराता बादल ,
उसका नाम है दोस्ती,
जमीन पर छाई हरियाली है,
उसका नाम है दोस्ती |
खून के कुछ रिश्ते होते है,
दूर के कुछ रिश्ते होते है,
खूनके ना सही, दूर के ना सही,
दिलसे जो रिश्ता बनता है,
वो रिश्ता का नाम है दोस्ती |
धरम के कुछ रीत होते है,
करम के कुछ रीत होते है,
करम से बढकर, धरम से बढकर,
दुनिया में एक रीत होते है,
वो रीत के नाम है दोस्ती |
हिन्दू अपना मंदिर जाता है,
मुसलमान मस्जिद जाता है,
मंदिर से बढकर, मस्जिद से बढकर,
अपनासा एक मजहब होता है,
वो मजहब का नाम है दोस्ती |
माँ बाप को हम छोड़ आते है,
भाई बहेन हम छोड़ जाते है,
उम्र भर जो साथ निभाता,
वो शख्स का नाम है दोस्ती |
ऊँच नीच का जहाँ फर्क नहीं,
रंग रूप का जहाँ भेद नहीं,
मुश्खिल में जो राह देता है,
मुस्कुराकर जो साथ देता है,
वो साथ का नाम है दोस्ती |
Comments