हर लमहा हज़ार साल लगते है
हर लमहा हज़ार साल लगते है
तेरे बिन जिन्दगी रूखी - पीखी लगते है
खयालोंको जोड़के तेरे चहरा बनाता हूँ
आईना दिल का मेरी कही टूटेना कबी
मरने से पहले तुजे पालू ये आरज़ू है मेरी
कौन कब मिले कब बिछड़े ये तो बस कुदा ही जाने
हम को बस तुमसे मतलब है
कुदा बी इतना जान ले दिल कि जो राज़ है मेरी
तेरे आस लेकर गुजर राही है जिंदगी मेरी
उम्मीद न टूटे बस ये दुआ है मेरी
मरने से पहले तुजे पालू ये आरज़ू है मेरी
Comments