तुम मिले

एक दिल जो तुमे देखे

एक प्यार जो तुमसे करके

इतना कुछ पालिये हमने …

एक पलमे सौ साल जीलिया हमने !


अब न कोई शिकायत है

न कोई आरजू है जिंदगीसे …

तुमको पाके सबकुछ पालिया हमने !


एक ख्वाब जो बरसोंसे दिलमे चुपाता

पूरी हुई वो आज तेरे बाते सुनके ...


सचमे …

अब न कोई शिकायत है

न कोई आरजू है जिंदगीसे …

बस मरजानेके दुवाः किया हमने !

Comments

Popular posts from this blog

A song very close to my heart.....

Friends are like memories

Jaane Kahan Gaye Woh Din?????